बिलासपुर: सोमवार से कोठीपुरा एम्स में ओपीडी शुरू (OPD started in Kothipura AIIMS) हो गई है. पहले दिन 145 लोगों ने एम्स अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की विशेषज्ञों द्वारा जांच करवाई. जानकारी के अनुसार शुरुआती दौर में लोगों को दो सत्रों में ओपीडी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए एम्स प्रबंधन ने पूरे सप्ताह का खाका तैयार कर लिया है. लोगों को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक ओपीडी की सुविधा मिलेगी तथा एक से 2 बजे तक ओपीडी बंद रहेगी.
जनकारी के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे से एक बजे तक लोगों को आंतरिक मेडिसिन, जनरल सर्जरी, बाल विशेषज्ञ, प्रसूति और स्त्री रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, नाक-कान-गला, नेत्र विज्ञान, अंत: खाविका की सुविधा मिली तथा दो बजे से शाम 4 बजे तक बाल चिकित्सा सर्जरी, नवजात, विकिरण, कैंसर विज्ञान, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा मिली. हालांकि शुरुआती दौर में लोगों को केवल खून से संबंधित टैस्ट व अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की ही सुविधाएं (health facility in himachal) मिल रही हैं.