बिलासपुर: जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से एक व्यक्ति के जहरीला पदार्थ खाने से मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार, 54 साल निवासी घुमारवीं के रुप में हुई है. मृतक व्यक्ति ने अपने घर पर गलती से कोई जहरीले पदार्थ खा लिया था.
बिलासपुर में जहरीला पदार्थ खाने से शख्स की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति के जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
एक की मौत
मृतक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ देर रात करीब नौ बजे खाया था. परिवार वालों को तब पता चला जब उसने उल्टियां करनी शुरू कर दी. परिवार वाले उसे भराड़ी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि भराड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है.