बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना पीड़ितों की मदद को नेता, अभिनेता, क्रिकेटर व अन्य समाजसेवी लगातार आगे आ रहे हैं. इस बीच बिलासपुर की ग्राम पंचायत कुटैहला के गांव क्यारियां से संबंध रखने वाले 95 वर्षीय संतराम ठाकुर ने भी पीएम रिलीफ फंड में एक लाख रुपये देकर सबके लिए आदर्श बनकर उभरे हैं.
क्यारियां गांव के संतराम ठाकुर ने अपनी जमा पुंजी से ये राशी दान दी है. संत राम ठाकुर ने जिलाधीश बिलासपुर के माध्यम से पीएम रिलीफ फंड के लिए एक लाख रुपये का चेक भेजा है.
संतराम अभी 95 साल के हैं और वह 1984 में कृषि विभाग से बतौर एसडीओ सेवानिवृत हुए हैं. संतराम के बेटे होशियार सिंह बताते हैं कि वह हमेशा से ही समाज सेवा में जुड़े रहते हैं और अन्य लोगों को भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं.
लोगों से अपील करते हुए संतराम कहते हैं कि लोगों को इस संकट की घड़ी में आगे आना चाहिए और स्वेच्छा से दान करना चाहिए.