बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में अब तक शारदीय नवरात्रि में लगभग 20 हजार के करीब श्रद्धालु माता जी के दर्शन कर चुके हैं. जबकि प्रथम नवरात्र के उपलक्ष्य पर मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में 8 लाख 68 हजार 655 रुपए नगद, सोना 11 ग्राम 800 मिलीग्राम, चांदी 1 किलो 480 ग्राम प्राप्त हुआ.
मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम योगराज ने शुक्रवार को मंदिर क्षेत्र का दौरा कर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लिया. पेयजल और विद्युत की समुचित सप्लाई के लिए इन दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर उनके साथ मंदिर अधिकारी विजय गौतम भी मौजूद थे.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंदिर न्यास के अध्यक्ष योगराज ने बताया कि प्रथम नवरात्र के उपलक्ष्य पर मंदिर में लगभग 15000 श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है.