बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में सजावट के लिए प्रयोग में किए गए प्लास्टिक के फूलों को प्रशासन ने हटाने के आदेश दिए हैं. हालांकि मंदिर की सजावट का कार्य करनाल के श्रद्धालुओं के द्वारा बखूबी किया गया, लेकिन इसमें सजावट में असली फूलों के साथ कुछ प्लास्टिक के फूल भी प्रयोग किए गए हैं.
मेला अधिकारी सुभाष गौतम ने रविवार को मंदिर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने देखा कि मंदिर की सजावट में प्लास्टिक के फूल भी श्रद्धालुओं के द्वारा प्रयोग किए गए हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वह प्लास्टिक के फूलों को मंदिर से हटाकर उनकी जगह भी असली फूल लगाएं.