बिलासपुर:लंबे अंतराल के बाद गोबिंद सागर झील में नेशनल वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिया यानि कयाकिंग एवं केनोइंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है. रविवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 26 राज्यों से 650 खिलाड़ी बिलासपुर पहुंचे हैं. यह प्रतियोगिता चार दिन तक आयोजित की जाएगी. विजेता टीम ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
अपने संबोधन में मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि बिलासपुर के लिए यह प्रतियोगिता मिलना सौभाग्य की बात है और इसके लिए कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन धन्यवाद के पात्र हैं. बिलासपुर का लुहणू मैदान व गोबिंद सागर झील हमेशा ही खिलाड़ियों और पर्यटकों को आकर्षित करती है. प्रदेश सरकार द्वारा बिलासपुर को देश-दुनिया के पटल पर लाने के लिए लुहणू मैदान के साथ गोबिंद सागर झील को खेलों के साथ-साथ पर्यटन को विकसित करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग केंद्र को बिलासपुर में स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.
इस अवसर पर प्रधान सचिव राजस्व एवं कयाकिंग एवं कनोइंग एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष ओंकार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के सराहनीय व सार्थक प्रयासों से राज्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को करवाने, खेलों को आगे बढ़ाने का मौका मिल रहा है. राज्य अध्यक्ष ओंकार शर्मा ने कहा कि 14 वर्षों के बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.