हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधायक सुभाष ठाकुर ने क्षेत्रवासियों को दी सौगात, लोगों ने जताया आभार - बिलासपुर उठाऊ पेयजल योजना

बिलासपुर में 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना थोडू-मंगरोट के सुधार का भूमि पूजन विधायक सुभाष ठाकुर ने किया. इसके साथ ही राजकीय उच्च विद्यालय मंगरोट में 3.15 लाख रुपये से बनने वाले अतिरिक्त कमरों का भी शिलान्यास किया.

MLA Subhash Thakur did bhoomi pujan to improve drinking water scheme in bilaspur
फोटो.

By

Published : Feb 20, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 9:08 PM IST

बिलासपुरःजिला में जल जीवन मिशन के तहत 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना थोडू-मंगरोट के सुधार का भूमि पूजन विधायक सुभाष ठाकुर ने किया. इसके साथ ही राजकीय उच्च विद्यालय मंगरोट में 3.15 लाख रुपये से बनने वाले अतिरिक्त कमरों का भी शिलान्यास किया.

पेयजल योजना थोडू मंगरेट के सुधार के लिए 67.16 लाख रुपये

उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना थोडू मंगरेट का सुधार के लिए 67.16 लाख रुपये की स्वीकृत हुई है. इसके अंतर्गत अली खड्ड से पानी उठाने के बाद इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत माकड़ी मारकंड के 8 राजस्व गांव दरोग, जिननू, काठपूर, मंगरोट, माकडी, संधौली, सराह और थोडू में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने का प्रावधान है.

योजना से गांवों की लगभग 3204 जनसंख्या लाभान्वित होगी

इस योजना से गांवों की लगभग 3204 जनसंख्या लाभान्वित होगी. इस योजना के अंतर्गत अली खड्ड के पास 200 मिली मीटर व्यास का ट्यूबवेल व चार भण्डारण टैंकों का निर्माण अलग-अलग गांवों में किया जाएगा. साथ ही भिन्न-भिन्न ब्यास की लगभग 10 किलोमीटर पाइप बिछाई जाएगी. इससे शेष बचे 183 घरों को भी नल से जल उपलब्ध करवाने का प्रावधान है.

20 करोड़ रुपये का टेंडर

इस योजना को जून, 2021 से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि दरिया के पार की 16 पंचायतों को सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 20 करोड़ रुपये की योजना बनाई, जिसके टेंडर हो चुके हैं. इसके लिए जल्द ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से 14 करोड़ रुपये की पाइपें विधानसभा क्षेत्र में लगाई जा रही है.

28 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के लिए नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं. गत वर्ष 28 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए और इस वर्ष 32 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे. इसके अलावा पुराने ट्रांसफॉर्मर की क्षमता भी बढ़ाई गई. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 2.5 करोड़ रुपये व्यय करके लकड़ी के सभी पुराने खम्बों को बदला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें:बंगाल को 'सोनार बांग्‍ला' बनाना बीजेपी का लक्ष्य, ममता सरकार का जाना तयः जेपी नड्डा

Last Updated : Feb 20, 2021, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details