बिलासपुरःजिला में जल जीवन मिशन के तहत 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना थोडू-मंगरोट के सुधार का भूमि पूजन विधायक सुभाष ठाकुर ने किया. इसके साथ ही राजकीय उच्च विद्यालय मंगरोट में 3.15 लाख रुपये से बनने वाले अतिरिक्त कमरों का भी शिलान्यास किया.
पेयजल योजना थोडू मंगरेट के सुधार के लिए 67.16 लाख रुपये
उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना थोडू मंगरेट का सुधार के लिए 67.16 लाख रुपये की स्वीकृत हुई है. इसके अंतर्गत अली खड्ड से पानी उठाने के बाद इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत माकड़ी मारकंड के 8 राजस्व गांव दरोग, जिननू, काठपूर, मंगरोट, माकडी, संधौली, सराह और थोडू में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने का प्रावधान है.
योजना से गांवों की लगभग 3204 जनसंख्या लाभान्वित होगी
इस योजना से गांवों की लगभग 3204 जनसंख्या लाभान्वित होगी. इस योजना के अंतर्गत अली खड्ड के पास 200 मिली मीटर व्यास का ट्यूबवेल व चार भण्डारण टैंकों का निर्माण अलग-अलग गांवों में किया जाएगा. साथ ही भिन्न-भिन्न ब्यास की लगभग 10 किलोमीटर पाइप बिछाई जाएगी. इससे शेष बचे 183 घरों को भी नल से जल उपलब्ध करवाने का प्रावधान है.