बिलासपुर:प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोरोना मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है. ऐसे में नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में सेनिटाइजर, मास्क वितरण का छठा चरण शुरू कर दिया है.
रामलाल ठाकुर ने किया सेनिटाइजर और मास्क वितरण
इस कड़ी में विधायक रामलाल ठाकुर ने उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत तनबोल, टाली, कुटेहला, मझेड, री, स्वाह, टरवाड, बैहल कौड़ावाला में सेनिटाइजर और मास्क वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेनिटाइजर वितरण का यह छठा चरण है. उन्होंने बताया कि सेनिटाइजर छिड़काव का काम पार्टी की युवा ब्रिगेड को सौंपा गया है.
पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे सेनिटाइजर का छिड़काव
विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि पूरी पंचायत में पार्टी के युवा कार्यकर्ता सेनिटाइजर का छिड़काव करेंगे. इसके साथ ही कार्यकर्ता लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पहले पांच चरणों में सेनिटाइजर और थर्मल स्कैनर वितरित किए थे.
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन गांव की ओर पांव पसार रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को इसे हलके में ना लेकर पूरी एहतियात बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वह नैना देवी विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहते हैं.
ये भी पढ़ेंःहिमाचल में रविवार को कोरोना के 553 नए मामले, 11 पॉजिटिव मरीजों की मौत
ये भी पढ़ें:करोड़ों कमा रहे हिमाचल की जेलों में बंद कैदी, देश दुनिया में धूम मच रहा हिमकारा ब्रांड