हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्याहुला-मन्जोत-पंधोह सड़क का पक्का न होना लोक निर्माण विभाग की गैर जिम्मेदारी: विधायक रामलाल ठाकुर - Namhol Cricket Premier League concludes

पूर्व मंत्री व विधायक श्री नैना देवी रामलाल ठाकुर ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव स्याहुला-मन्जोत-पंधोह और नम्होल का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि (Public Works Department bilaspur) स्याहुला-मन्जोत-पंधोह सड़क को पक्का करने के लिए 38 लाख रुपये का बजट 4 वर्ष पहले उपलब्ध करवाया था, बाद में इसमें 20 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध करवाई गई थी, लेकिन विभाग की गैर जिम्मेदारी के कारण इस सड़क का काम अभी तक नहीं हो पाया है.

MLA Ram Lal Thakur visit
विधायक रामलाल ठाकुर का स्याहुला-मन्जोत-पंधोह और नम्होल का दौरा.

By

Published : Jan 19, 2022, 4:40 PM IST

बिलासपुर:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नैना देवी रामलाल ठाकुर ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव स्याहुला-मन्जोत-पंधोह और नम्होल का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग पर जम कर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि स्याहुला-मन्जोत-पंधोह सड़क को पक्का करने के लिए 38 लाख रुपये का बजट 4 वर्ष पहले उपलब्ध करवाया था, बाद में इसमें 20 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध करवाई गई थी, लेकिन विभाग की गैर जिम्मेदारी के कारण इस सड़क का काम अभी तक नहीं हो पाया है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है.

विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि निर्माण विभाग (Public Works Department bilaspur) को इस मसले को गंभीरता से लेना चाहिए और जल्द इस सड़क को पक्का करवाना चाहिए. इसके अलावा विभाग को यह भी देखना चाहिए कि दिन प्रतिदिन सड़क को पक्का करने की सामग्री दरों में भी वृद्धि हो रही है.

वहीं, लोयर स्याहुला में पानी की नई स्कीम करीब डेढ़ करोड़ रुपये में बनाई गई है. उसको जल शक्ति विभाग जल्द से शुरू करवाए, ताकि ग्राम पंचायत स्याहुला में पेयजल की समस्या का आने वाली गर्मियों में समाधान हो सके.

इसके अलावा रामलाल ठाकुर ने कहा कि एक नौजवान लड़का प्रकाश सपुत्र श्री हरि राम जो कि एक निजी कम्पनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता था, उसकी 14 दिन पहले ग्राम पंचायत के मलोखर के कोल्थी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

इसके साथ ही विधायक रामलाल ठाकुर ने टेरिस नम्होल क्रिकेट स्टेडियम में नम्होल क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन (Namhol Cricket Premier League concludes) बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर फाइनल मैच कोठीपुरा और नम्होल की टीमों के मध्य हुआ.

खबर लिखे जाने तक मैच की निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंचा था. इस सुमन ठाकुर, रणजीत कौंडल, देश राज, कमल ठाकुर, कुलवीर भडोल, श्याम लाल गंगड, जिया ठाकुर वह अन्य लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-Smartphone Security Tips: आपका स्मार्टफोन हो सकता है हैक, सेफ रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details