बिलासपुर:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नैना देवी रामलाल ठाकुर ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव स्याहुला-मन्जोत-पंधोह और नम्होल का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग पर जम कर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि स्याहुला-मन्जोत-पंधोह सड़क को पक्का करने के लिए 38 लाख रुपये का बजट 4 वर्ष पहले उपलब्ध करवाया था, बाद में इसमें 20 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध करवाई गई थी, लेकिन विभाग की गैर जिम्मेदारी के कारण इस सड़क का काम अभी तक नहीं हो पाया है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है.
विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि निर्माण विभाग (Public Works Department bilaspur) को इस मसले को गंभीरता से लेना चाहिए और जल्द इस सड़क को पक्का करवाना चाहिए. इसके अलावा विभाग को यह भी देखना चाहिए कि दिन प्रतिदिन सड़क को पक्का करने की सामग्री दरों में भी वृद्धि हो रही है.
वहीं, लोयर स्याहुला में पानी की नई स्कीम करीब डेढ़ करोड़ रुपये में बनाई गई है. उसको जल शक्ति विभाग जल्द से शुरू करवाए, ताकि ग्राम पंचायत स्याहुला में पेयजल की समस्या का आने वाली गर्मियों में समाधान हो सके.