बिलासपुर: नयना देवी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल ठाकुर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में लोगों की समस्याओं को दरकिनार करते हुए क्रोनी कैटिलिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब देश और प्रदेश के बाजारों में मोनोपोली या एकाधिकार के व्यापारी वर्ग का बोलबाला हो जाएगा. रामलाल ठाकुर ने कहा कि इस बात को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कई बार उठा चुके हैं.
विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा जिस तरह से किसानों की फसलों की बोलियां अब चुनिंदा बिजनेस घराने लगाएंगे उससे किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा. वहीं, किसानों को उनको मेहनत का न्यूनतम मूल्य भी नहीं मिल पाएगा. किसानों की उगाई गई उपज बाजारी एकाधिकार के चलते बहुत महंगे दामों पर लोगों को मिलेंगी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामलाल ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने क्रोनी कैपिटलिज्म को कांग्रेस शाषित प्रदेशों में खत्म करने की बात की है. उससे उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी कुछ किसानों के फोन आए और उन किसानों ने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकारें होंगी जो किसानों को बचाएंगी.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश में अडाणी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को हिमाचल में प्रतिस्पर्धा करवाने के मूड में है. इसका सीधा साधा उदाहरण धर्मशाला में हुई इन्वेस्टर मीट रहा है और अब किसानों के लिए पास किए काले अध्यादेश भी हैं.
विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एक तरफ तो किसानों की आय को दोगुना करने की बात करते है. वहीं, दूसरी तरफ उनको सुविधाएं देने के नाम पर सारी अनुदान राशियों बंद कर दी. प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को इन सारी सुविधाओं से भी वंचित कर दिया है.