हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घुमारवीं की 18 पंचायतों के 390 परिवारों को बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन, 180 दिन बाद ऐसे मुफ्त में भरा जाएगा सिलेंडर

बिलासपुर के घुमारवीं में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत एक कार्यक्रम में विधायक राजेन्द्र गर्ग ने उपमण्डल घुमारवीं की 18 पंचायतों के 390 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए.

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना

By

Published : Sep 29, 2019, 7:22 PM IST

बिलासपुर: उपमण्डल घुमारवीं के हारकुकार में संतोषी माता मंदिर परिसर में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक राजेन्द्र गर्ग ने उपमण्डल घुमारवीं की 18 पंचायतों के 390 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत घुमारवीं उपमण्डल में अब तक 2473 से भी अधिक परिवारों को निशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए गए हैं.

विधायक ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश सरकार ने 80 हजार और कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत उपमण्डल घुमारवीं में एक हजार से ज्यादा परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं. विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार वर्ष 2022 तक जरूरतमंद परिवारों को सभी मूलभूत सुविधाएं देकर गरीबी रेखा से ऊपर लाने का प्रयास कर रही है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त गैस री-फिल देने का निर्णय लिया है.

विधायक ने बताया कि लाभार्थी परिवार कनेक्शन मिलने के 180 दिनों के भीतर अगर गैस री-फिल करवाता है तो लाभार्थी को पहला गैस री-फिल निशुल्क दिया जा रहा है. विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा जम्मू एंव कश्मीर में अनुच्छेद 370 और धारा 35ए को हटाया जाने को एक ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि अब इस देश में दो निशान, दो संविधान और दो प्रधान की प्रथा समाप्त हो गई है और देश पूर्व से पश्चिम और उतर से दक्षिण तक एक हो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र का कानून जम्मू एवं कश्मीर में लागू होगा और वहां के निवासियो को इनका लाभ प्राप्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details