हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार पर कसा तंज, बोलेः कर्ज लेने में स्थापित किए जा रहे नए आयाम - एमएलए राम लाल ठाकुर न्यूज

नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकरा पर निशाना साधा है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार केवल भाषणों तक ही सीमित है और इस सरकार के दावे धरातल पर कहीं भी दिखाई नहीं देते हैं. प्रदेश की आर्थिक स्थित बिगड़ रही है और प्रदेश सरकार कर्ज लेकर काम चला रही है.

ram lal thakur on jairam
ram lal thakur on jairam

By

Published : Nov 26, 2020, 10:47 PM IST

बिलासपुरःजिलाबिलासपुर के नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा बार-बार लिए जा रहे कर्ज पर निशाना साधा है. विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि तीन साल पहले विपक्ष में रहते हुए भाजपा वीरभद्र सरकार पर कर्ज लेकर प्रशासन चलाने और विकास करवाने के आरोप लगाती थी, लेकिन आज पूर्व सरकार पर कर्ज लेने के आरोप लगाने वाली भाजपा खुद कर्ज पर कर्ज लेकर सरकार चला रही है.

डबल इंजन वाली सरकार भाषणों तक ही सीमित

कांग्रेस विधायक ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली सरकार ने तीन साल में इतना कर्ज लिया है कि इससे आने वाले दो सालों में प्रदेश पर सौ हजार करोड़ रुपए का कर्जा हो जाएगा. रामलाल ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार केवल भाषणों तक ही सीमित है और इस सरकार के दावे धरातल पर कहीं भी दिखाई नहीं देते हैं. प्रदेश की आर्थिक स्थित बिगड़ रही है और प्रदेश सरकार कर्ज लेकर काम चला रही है.

केंद्र से नहीं मिला कोई विशेष पैकेज

रामलाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को कोई विशेष पैकेज नहीं दिया है और जिस प्रकार से प्रदेश सरकार कर्ज ले रही है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले समय में यह सरकार कर्ज लेने के मामले में नए आयाम स्थापित कर देगी.

विकास कार्य पड़े हैं ठप

उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं. वहीं, रामलाल ठाकुर ने कहा कि चुनावों से पहले प्रदेश में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 69 नेशनल हाईवे की घोषणा की थी और 67 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत करने का ऐलान किया था, लेकिन जिसमें से अभी तक 67 पैसे भी नहीं आए हैं और न ही किसी भी हाईवे का काम ही शुरू हो पाया है.

ये भी पढे़ं-शिमला: बचत भवन में मनाया गया सविंधान दिवस, शहरी विकास मंत्री ने दिलवाई अधिकारियों को शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details