बिलासपुरःजिलाबिलासपुर के नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा बार-बार लिए जा रहे कर्ज पर निशाना साधा है. विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि तीन साल पहले विपक्ष में रहते हुए भाजपा वीरभद्र सरकार पर कर्ज लेकर प्रशासन चलाने और विकास करवाने के आरोप लगाती थी, लेकिन आज पूर्व सरकार पर कर्ज लेने के आरोप लगाने वाली भाजपा खुद कर्ज पर कर्ज लेकर सरकार चला रही है.
डबल इंजन वाली सरकार भाषणों तक ही सीमित
कांग्रेस विधायक ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली सरकार ने तीन साल में इतना कर्ज लिया है कि इससे आने वाले दो सालों में प्रदेश पर सौ हजार करोड़ रुपए का कर्जा हो जाएगा. रामलाल ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार केवल भाषणों तक ही सीमित है और इस सरकार के दावे धरातल पर कहीं भी दिखाई नहीं देते हैं. प्रदेश की आर्थिक स्थित बिगड़ रही है और प्रदेश सरकार कर्ज लेकर काम चला रही है.
केंद्र से नहीं मिला कोई विशेष पैकेज