बिलासपुर:झंडूता विधानसभा क्षेत्र में आने वाले 60 वर्षों तक पानी की समस्या 1% भी नहीं रहेगी. झंडूता क्षेत्र के सभी इलाकों में पानी की समस्याओं को देखते हुए कई करोड़ों रुपए की पेयजल योजनाएं बनकर तैयार हो गई है. कोटधार सहित अन्य कई क्षेत्रों में जहां लंबे समय से पानी की समस्या रही है. अब वहां पर 24 घंटे पानी रहेगा. यह बात बिलासपुर के सर्किट हाउस में झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जेआर कटवाल ने कही.
उन्होंने कहा कि इसी के साथ झंडूता में करोड़ों रुपए की पेयजल योजनाओं से लेकर सड़क सुविधाएं तक लोगों को दी गई है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि जुलाई माह के दूसरे सप्ताह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर झंडूता में आ रहे हैं. जिसमें मुख्यमंत्री यहां पर लगे उद्योग क्षेत्रों में उद्योगों का शुभारंभ करेंगे तो वहीं, करोड़ों रुपए की पेयजल योजना सहित अन्य करोड़ों रुपए के शिलान्यास भी करेंगे. जिसको लेकर उन्होंने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं.
पत्रकारों को जानकारी देते हुए जेआर कटवाल ने कहा कि 55 करोड़ रुपए (water problem in Jhanduta) की लागत से कोटधार क्षेत्र व अन्य ग्राम पंचायतों की पानी की समस्या हल करने के लिए गोविंद सागर झील से कुटबॉन्गड़ उठाओ पेयजल योजना का निर्माण किया गया है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि तीन करोड़ 28 लाख रुपए की राशि से रुक्मणी कुंड तीर्थ स्थल के सौंदर्यीकरण व नवीनीकरण के लिए मंजूर करवा कर निर्माण कार्य शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि 5 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाला री रडोह में पुल का निर्माण व एक करोड 87 लाख की लागत से वाला पुल का निर्माण, 1 करोड़ 30 रुपए से बाला पुल का निर्माण, 80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले देवली पुल का निर्माण भी शुरू किया गया है.
इसी के साथ उन्होंने बताया कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) द्वारा घोषणा की गई थी कि औद्योगिक क्षेत्र यहां पर स्थापित किया जाएगा. ऐसे में इस औद्योगिक क्षेत्र का जोरों शोरों पर काम चला हुआ है. और कुछ उद्योग यहां पर पूरी तरह से स्थापित हो गए हैं, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं करेंगे. जेआर कटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा बहुत विस्मरणीय रहेगा, क्योंकि एक साथ करोड़ों अरबों रुपए के शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर झंडूता विधानसभा क्षेत्र में करने जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि यहां पर फोरलेन का कार्य भी तेजी से चला हुआ है. इस मौके पर जेआर कटवाल के साथ झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्ता सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.