बिलासपुर:राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली के साथ लगते रिछोह जंगल में क्षत-विक्षत नर कंकाल मिला है. शव इतना बिगड़ चुका है कि इसकी पहचान कर पाना संभव नहीं था, लेकिन परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की है.
जुलाई से लापता व्यक्ति का मिला शव
जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति जुलाई महीने से घर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना स्वारघाट में परिजनों ने 20 जुलाई को करवाई थी. शव मिलने की सूचना पुलिस थाना राम शहर को की गई. पुलिस ने करवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस कर रही मामले में जांच
पुलिस थाना प्रभारी पुलिस थाना राम शहर रूप लाल ने मामले की पुष्टि कर बताया कि मृतक के शव का पता तब चला जब गांव की कुछ महिलाएं घास आदि लेने के लिए जंगल में गई. शव काफी क्षत विक्षत हो चुका था जिसकी पहचान कर पाना संभव नहीं था लेकिन परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की है. मृतक की पहचान निक्कू राम पुत्र बाबू राम निवासी चयोटा नैना देवी के रूप में हुई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास
ये भी पढ़ें:चुनने से पहले सुन लें, जनता चाहे तो एक झटके में लखपति हो सकती है पंचायत