हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BILASPUR: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में 21 महीने बाद लंगर सेवा बहाल

हिमाचल सरकार ने प्रदेश में 21 माह से बंद मंदिर के सदाव्रत लंगर (langar started in Shaktipeeth Shri Nainadevi), मंदिर के यात्री निवास और मंदिर की प्राचीन गुफा श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही शुरू करने के आदेश (Shaktipeeth In Himachal Pradesh) जारी कर दिए हैं. वहीं वीरवार को भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा (Randhir Sharma visit nainadevi temple) ने अपने परिवार सहित विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी दरबार में हवन यज्ञ और पूजा अर्चना कर कन्या पूजन भी किया.

naina devi temple
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी

By

Published : Dec 9, 2021, 5:27 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ (Shaktipeeth shri nainadevi) श्री नैना देवी में करोना महामारी के समय से लगभग 21 महीने से बंद मंदिर का सदाव्रत लंगर (langar started in Shaktipeeth Shri Nainadevi), मंदिर के यात्री निवास और मंदिर की प्राचीन गुफा श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दी जाएंगी. इसके अलावा धर्मशाला में भी श्रद्धालु ठहर सकेंगे. यह जानकारी भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने श्री नैना देवी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए साझा की.

रणधीर शर्मा (Randhir Sharma visit nainadevi temple) ने अपने परिवार सहित मां नैना देवी के दरबार में हवन यज्ञ और पूजा अर्चना कर कन्या पूजन भी किया. उनके साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा भी मौजूद थे.

वीडियो.

इस अवसर पर रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार अब मंदिर में सदाव्रत लंगर (Shaktipeeth In Himachal Pradesh) शुरू कर दिए जाएगा. उन्होंने कहा की जिलाधीश बिलासपुर ने भी तीन दिन पहले इसकी अधिसूचना जारी की है और उन्होंने गुरुवार को मंदिर न्यास के अध्यक्ष से फोन पर बात भी की और कहा कि मंदिर में जल्द से जल्द लंगर सेवा और धर्मशाला शुरू की जाए. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

बता दें कोविड-19 महामारी के चलते लंगर सेवा काफी समय से बंद है जिसके चलते अब श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है. हालांकि करोना महामारी के समय धर्मशालाओं को भी कोविड सेंटर बनाया गया था, लेकिन अब उसकी भी अधिसूचना रद्द कर दी गई है. रणधीर शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है. इसके साथ-साथ माता की प्राचीन गुफाओं को भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं:SHIMLA: कोटशेरा कॉलेज के छात्रों द्वारा गेयटी थियेटर में दृश्यकला प्रदर्शनी का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details