बिलासपुर:लंबे समय बाद नगर परिषद बिलासपुर पर भाजपा का कब्जा कायम हो गया. वार्ड नंबर 4 के पार्षद कमलेंद्र कश्यप को अध्यक्ष व वार्ड नंबर सात से कमल गौतम को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया.
मंगलवार सुबह 11:30 बजे सदर एसडीएम ने सभी पार्षदों को बुलाया गया था. इसके बाद एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कांग्रेस समर्थित 4 विजेता पार्षद भी पहुंचे. इसके बाद कोरम पूरा होने पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन हुआ.
गौरतलब है कि लंबे समय से नगर परिषद में कांग्रेस का कब्जा रहा है. बीजेपी अधिकतर चुनावों में अपने पार्षदों को जीत नहीं दिला पा रही थी, जिसके चलते नप पर कांग्रेस का कब्जा कायम था. इस बार बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने 7 सीटों पर कब्जा किया.
कमलेंद्र कश्यप बने नगर परिषद के अध्यक्ष
शहरों में चर्चाओं का बाजार यह भी गर्म है कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले वार्ड नंबर चार के पार्षद व नवनिर्वाचित नप अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप के बीजेपी में आने से पार्टी को मजबूती मिली है. बीजेपी के विजेता पार्षदों व सदर विधायक सुभाष ठाकुर से गोपनीय बातचीत करने के बाद कमलेंद्र कश्यप को नगर परिषद का अध्यक्ष बनाया गया.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का स्वागत
दूसरी ओर उपाध्यक्ष की बात करें तो वार्ड नंबर 7 से पार्षद कमल गौतल लंबे समय से वार्ड पार्षद के विजेता पार्षद रहे हैं. लंबे समय से वह जीत का परचम लहरा रहे हैं. वहीं, उनके कार्यों की विशेषता व लंबे समय से विजेता रहने के चलते उन्हें बीजेपी ने उपाध्यक्ष बना दिया.
इस अवसर पर नगर परिषद के प्रांगण के ढोल नगाड़ों के साथ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का स्वागत किया व उन्हें बधाई दी गई. इस मौके पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर व जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान मुख्य रूप से मौजूद रहे.