हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नड्डा के घर पर बेटे की शादी का रिसेप्शन, वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे CM और राज्यपाल - हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे गिरीश की शादी के उपलक्ष्य में उनके पैतृक गांव विजयपुरा में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है. वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कैबिनेट के कई मंत्री भी विजयपुरा पहुंचे हैं.

jp nadda's son's wedding reception
वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम जयराम और राज्यपाल

By

Published : Feb 29, 2020, 1:19 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे गिरीश की शादी के उपलक्ष्य में उनके पैतृक गांव विजयपुरा में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है. रिसेप्शन पार्टी में 15 से 20 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए कई दिग्गज राजनीतिक हस्तियों के भी पहुंचने की उम्मीद है.

वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कैबिनेट के कई मंत्री भी विजयपुरा पहुंचे हैं. इस मौके पर सांस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.

वीडियो

परंपरागत पत्तलों में ही परोसा जा रहा है भोजन

बता दें कि इस समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों को बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाएगा. भोजन पत्तों से बनी परंपरागत पत्तलों में ही परोसा जाएगा. धाम के दौरान पानी पिलाने के लिए स्टील के गिलासों का प्रयोग होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details