बिलासपुर:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यानी रविवार को बिलासपुर पहुंचेंगे. बिलासपुर से पहले वह कल सुबह 10 बजे ऊना पहुंचेंगे, जहां वह भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह दोपहर के समय हमीरपुर के लिए रवाना होंगे और वहां भी भाजपा नेताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे. हमीरपुर में बैठक के उपरांत जेपी नड्डा रविवार शाम के वक्त बिलासपुर के लिए रवाना होंगे.
पीएम की रैली को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे नड्डा:भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी रविवार सुबह बिलासपुर पहुंचेंगे. वह बिलासपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने जा रही रैली की तैयारियों का जायजा लेंगे. उसके बाद वह भाजपा के नेताओं के साथ यहां पर बैठक भी करेंगे. वहीं, जेपी नड्डा भी पीएम मोदी की रैली जोकि 5 अक्टूबर को होने जा रही है, उस संबध में क्या प्रबंध किए गए हैं उसका जायजा लेंगे. जेपी नड्डा और सौदान सिंह दोनों रविवार शाम के समय बिलासपुर एम्स का जायजा लेंगे.
5 अक्टूबर को बिलासपुर आएंगे मोदी:बिलासपुर में प्रेसवार्ता करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर दौरे पर आ रहे हैं. बिलासपुर दौरे पर वह बिलासपुर एम्स (PM Modi will inaugurate AIIMS Bilaspur) व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पीएम मोदी लुहणू मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.