हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, घरों में दुबके लोग

जिला बिलासपुर में लगातार दो दिनों से जारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश की वजह से तापमान 4 से 5 डिग्री नीचे गिर गया है. मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन के बाद ही लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

heavy rain in bilaspur
बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

By

Published : Jan 7, 2020, 4:07 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में लगातार दो दिनों से जारी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार रात को जिला बिलासपुर का न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन के बाद ही लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

सोमवार और मंगलवार को बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सर्द हवाओं ने लोगों घरों में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

मंगलवार को बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. ठंड की वजह से कई जगहों पर लोग अलाव तापते भी नजर आए. वहीं, कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है.

ये भी पढ़ें: धुंध के आगोश में राजधानी शिमला, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details