बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर जागरूकता की मुनादी सड़कों पर बैनर-पोस्टर लगाकर कागजी खानापूर्ती काफी समय पहले शुरू कर दी थी, लेकिन जमीनी स्तर पर शायद उतना काम इसकी रोकथाम को लेकर नहीं किया गया. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों ने जिले के बाशिंदों को एक बार फिर डेंगू से डराना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के मुताबिक एक महीने में 18 लोग इसकी चपेट में (dengue 18 cas in bilaspur)आ चुके. इसको लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, इसको लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि एक माह के भीतर 18 मामले आने के कारण (Alert on dengue in Bilaspur)अलर्ट जारी किया गया.
इन जगहों पर निकला डेंगू:डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया भगेड़, एम्स कोठीपुरा, ब्रहम्पुखर ,रौड़ा सेक्टर, बामटा, लखनपुर सहित नैना देवी जी क्षेत्र के है. यहां सभी का इलाज घर में चल रहा. संबंधित क्षेत्र के बीएमओ प्रतिदिन इनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सहित उपचार दे रहे. मुख्य चौराहों सहित अन्य स्थानों पर होर्डिंग सहित जागरूकता और फॉगिंग करवाई जा रही .उन्होंने बताया कि अगर मामलों में बढ़ोतरी हुई तो ऐपेडेमिक (will impose an epidemic act)एक्ट भी लागू किया जाएगा.