स्वास्थ्य घोटाले पर पूर्व सांसद ने CM से मांगा जवाब, 'एम्स के नाम पर जनता को किया जा रहा भ्रमित'
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य व पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हिमाचल की भोली-भालि जनता को एम्स के नाम पर भ्रमित कर रही है. पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले पर कहा कि जांच में केवल लीपापोती की गई है और बड़े लोगों को बचाया जा रहा है.
बिलासपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य व पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हिमाचल की भोली-भालि जनता को एम्स के नाम पर भ्रमित कर रही है. पूरे देश में बने एम्स में एम्स की सुविधाएं न मिलना अपने आप में एक बड़ी बात है. बिलासपुर के कोठीपुरा में बन रहे एम्स का निर्माण कार्य अभी भी पूरा नहीं हो पाया है. 2019 में यह निर्माण कार्य पूरा होना था, लेकिन नहीं हो पाया था. उसके बाद यह तिथि आगे बढ़ाती जा रही है.