हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य घोटाले पर पूर्व सांसद ने CM से मांगा जवाब, 'एम्स के नाम पर जनता को किया जा रहा भ्रमित' - CM Jairam Thakur

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य व पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हिमाचल की भोली-भालि जनता को एम्स के नाम पर भ्रमित कर रही है. पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले पर कहा कि जांच में केवल लीपापोती की गई है और बड़े लोगों को बचाया जा रहा है.

Former MP Suresh Chandel
पूर्व सांसद सुरेश चंदेल

By

Published : Jun 15, 2020, 11:48 AM IST

बिलासपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य व पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हिमाचल की भोली-भालि जनता को एम्स के नाम पर भ्रमित कर रही है. पूरे देश में बने एम्स में एम्स की सुविधाएं न मिलना अपने आप में एक बड़ी बात है. बिलासपुर के कोठीपुरा में बन रहे एम्स का निर्माण कार्य अभी भी पूरा नहीं हो पाया है. 2019 में यह निर्माण कार्य पूरा होना था, लेकिन नहीं हो पाया था. उसके बाद यह तिथि आगे बढ़ाती जा रही है.

वीडियो
पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने सरकार को घेरा है. इस घोटाले की जांच किसी ऐसी एजेंसी से करवाई जाए, जिस पर लोगों को भरोसा हो. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेश चंदेल ने कहा कोविड-19 जैसी महामारी के दौर में घोटाला होने से जनता का विश्वास सरकार से उठ गया है. प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है. घोटाले में अब तक जो भी जांच हुई है, उसमें केवल लीपापोती की गई है और बड़े लोगों को बचाया जा रहा है. उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास है और इसमें उनकी जवाबदेही मामले में बनती है. सैनिटाइजर जिस तरह से खरीदे गए वो आम जनता की ओर से इस महामारी से निपटने के लिए दिए गए एक-एक रुपये के फंड का दुरुपयोग है. मुख्यमंत्री स्वयं को निष्पक्ष और जवाबदेह कहलाते हैं तो उन्हें इस मामले में आगे आकर बयान देना चाहिए. काग्रेस पार्टी इस मामले में चुप नहीं बैठेगी. सुरेश ने बरमाणा स्थित सीमेंट कारखाना कंपनी की ओर से बफरजोन में दस बीघे से अधिक भूमि पर कटे पेड़ों की जांच पर भी सवाल उठाए. जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अंजना धीमान ने बताया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के निर्देशानुसार हर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की ओर से स्वास्थ्य घोटाले के बारे में पत्रकार वार्ताएं की जा रही हैं और यह वार्ता भी उसी कड़ी में हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details