बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व में सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर जिले में हो रहे अवैध कटान को लेकर एक बार फिर सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने यह घोषणा कर (Bumber Thakur against illegal logging) डाली की अगर 23 मार्च से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार में वन मंत्री राकेश पठानिया का इस्तीफा नहीं मांगा तो राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में आने पर मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा.
बिलासपुर में वन काटुओं को मंत्री राकेश पठानिया का मिल रहा संरक्षण, मुख्यमंत्री जल्द करें कार्रवाई : बंबर ठाकुर
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने जिले में हो रहे अवैध कटान (Bumber Thakur against illegal logging) को लेकर आरोप लगाया कि इन मामलों में वन काटुओं को वन मंत्री का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने सरकार से इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, सीएम जयराम को चेतावनी भी दी है.
बंबर ठाकुर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने सरकार से कुछ दिन पहले इस मसले पर उचित कार्रवाई एवं वन मंत्री का त्याग पत्र लेने की मांग की है. लेकिन अभी तक सरकार ने इस मसले पर कोई उचित (Bumber Thakur against illegal logging) कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वन विभाग व पुलिस की मिली भगत से खैंर के पेडों का अवैध कटान हुआ है. जिस पर वन विभाग के (illegal logging in Bilaspur) उच्चाधिकारियों व वन कर्मियों ने अब तक कोई कानूनन कार्रवाई करना तक उचित नहीं समझा.
ये भी पढे़ं:बिलासपुर में हो रहा अवैध कटान, वन मंत्री राकेश पठानिया के संरक्षण में भ्रष्टाचार चरम पर : बंबर ठाकुर