हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में वन विभाग बनाएगा चार स्वर्णिम वाटिका, डीएफओ ने दी जानकारी - निदेशालय की ओर से विभाग को बजट जारी

वन विभाग बिलासपुर जिला में चार स्वर्णिम वाटिका बनाने जा रहा है. बिलासपुर डीएफओ अवनी राय भूषण ने बताया कि जिला के सदर, नयना देवी जी, झंडूता व घुमारवीं में स्वर्णिम वाटिका तैयार की जानी है. इस वाटिका में वन विभाग की ओर से फेंसिंग कर प्लांटेशन का कार्य भी किया जाएगा.

forest department will built four swarnim vatika in bilaspur district
बिलासपुर वन विभाग

By

Published : Apr 16, 2021, 4:35 PM IST

बिलासपुर:वन विभाग बिलासपुर जिला में चार स्वर्णिम वाटिका बनाने जा रहा है. यह वाटिका जिला के हर एक विस क्षेत्र में तैयार की जाएगी. एक वाटिका के निर्माण में 2 लाख रुपये तक खर्च किए जाएंगे. साथ ही एक से डेढ़ हेक्टेयर भूमि पर यह वाटिका तैयार की जाएगी. इसके लिए वन विभाग ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है. स्थान भी चिन्हित कर जल्द कार्य शुरू करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है.

डीएफओ अवनी राय भूषण ने दी जानकारी

बिलासपुर डीएफओ अवनी राय भूषण ने बताया कि जिला के सदर, नयना देवी जी, झंडूता व घुमारवीं में यह वाटिका तैयार की जानी है. इस वाटिका में वन विभाग की ओर से फेंसिंग कर प्लांटेशन का कार्य भी किया जाएगा. विभाग का मुख्य मकसद यह है कि शहर सहित गांव व हर स्थान में जितनी प्लांटेशन की जाए, उतनी सही रहेगी.

वीडियो

निदेशालय की ओर से विभाग को बजट जारी

प्लांटेशन के लिए उक्त एरिया के स्थानीय व पंचायत प्रधानों को भी शामिल किया जाएगा. ताकि उक्त जिम्मेदार लोग इस वाटिका की देखरेख अच्छे तरीके से कर सकें. इसके लिए निदेशालय की ओर से विभाग को बजट भी जारी हो गया है. वहीं, विभाग ने जिला के चार विस क्षेत्रों में बनने जा रही इस वाटिका के लिए स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है.

बता दें कि इस वाटिका के बनने से लोगों को फायदा होगा और बच्चों को खेलने के लिए भी एक उपयुक्त स्थान मिलेगा. प्लांटेशन होने की वजह से यह स्थान शारीरिक रूप से लोगों के लिए लाभदायक सिद्व होगा. विभाग का यही मानना है कि उक्त वाटिकाओं में अधिक से अधिक प्लांटेशन हो, ताकि वन संपदा सहित पेड़ों के लगने से हमारे आस-पास का एरिया अच्छा हो.

ये भी पढ़ें: MC सोलनः मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details