बिलासपुर: फेस्टिव सीजन को लेकर फूड सेफ्टी विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है. इसी कड़ी में वीरवार सुबह विभाग ने नगर के धौलरा रोड पर नाका लगाकर खाद्य पदार्थ लेकर जा रही गाड़ियों की चेकिंग की. जिसमें से दूध और दही के सैंपल एकत्रित किए. मौके पर सैंपल एकत्रित करने के बाद कंडाघाट जांच लैब में विभाग भेजेगा.
सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि फेस्टिव सीजन को लेकर अब प्रतिदिन जिले के विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर सैंपल लिए जा रहे. सीजन में बाहरी राज्यों से मिठाईयां और अन्य खाद्य पदार्थाें की गुणवत्ता जांच करने के लिए जांच की जा रही , ताकि लोगों के पास सही खाद्य पदार्थ पहुंचे.कश्यप ने बताया कि मिठाई दुकानों को सख्त आदेश दिए गए कि किसी भी तरह की मिलावट और रंगों का प्रयोग नहीं किया जाए.