हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने वर्चुअल रैली को किया संबोधित, इन योजनाओं पर हुआ मंथन

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेंद्र गर्ग ने रविवार को घुमारवीं के खंड विकास अधिकारी ऑफिस से वर्चुअल रैली को संबोधित किया है. इसी बीच उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से उनके अनुभवों सुने और कई योजनाओं पर मंथन किया.

Consumer Affairs Minister Rajendra Garg addresses virtual rally
बिलासपुर

By

Published : Aug 9, 2020, 7:15 PM IST

बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय घुमारवीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इसी बीच उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विचार-विमर्श किया.

बता दें कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेंद्र गर्ग ने लोगों से हिम केयर, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, हिमाचल गृहिणी योजना , जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री जन धन योजना व मनरेगा के तहत भूमि सुधार योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से उनके अनुभव सुने.

वीडियो

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब किसान व असहाय लोगों के जीवन में सुधार लाने और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाकर क्रियान्वित की जा रही हैं. साथ ही सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हर पात्र व्यक्ति को मिल सके.

राजेंद्र गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों का आज लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है और खाता धारकों को मिलने वाली सहायता राशि सीधे उनके खातों में जा रही है. वहीं, उज्ज्वला योजना से महिलाओं को चूल्हे के धुएं से होने वाले नुकसान से निजात भी मिल रही है.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि कोई भी गरीब व्यक्ति धन की कमी के कारण इलाज से वंचित ना रहे, इसलिए हिम केयर व आयुष्मान भारत योजना का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना चलाई जा रही है, ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से लोगों को मिलने वाले राशन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है और दूर के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को घर के पास राशन देने के लिए रणनिति बनाई जा रही है. इसके अलावा उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से विभिन्न योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details