बिलासपुर: जिला बिलासपुर में शहर के साथ लगते लखनपुर क्षेत्र में रविवार देर रात एक मकान में भीषण आग लग गई. अग्निकांड में दो मंजिला मकान पूरी तरह से राख हो गया है.
जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में हो रही लिकेज बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस तरह की भीषण आग शहर में अभी तक नहीं लगी थी. आग पर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. वहीं, इस घटना से क्षेत्र में हलचल मच गई है.
मकान में रह रहे परिवार को रात को आग की लपटे एक कमरे से दिखाई दी जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों से मदद मांगी. लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग बहुत बढ़ गई थी. इस दौरान मौके पर अग्निशमन विभाग को बुलाया गया. अग्निशमन की टीम ने मौके पर आकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से जल चुका था.