बिलसापुर: उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत टाली जकातखाना के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया है जिसको देख कर सभी हैरान हो गए हैं. इन दिनों इलाके में बुजुर्ग द्वारा बनाए गए इंजन वाले हल की खूब चर्चा हो रही है. लोगों में इस हल को देखने के लिए उत्सुकता बनी हुई है.
जगदीश चंद ने यूट्यूब पर ऐसी ही एक वीडियो देखी थी जिससे प्ररेणा लेते हुए उन्होंने इंजन वाले हल को बनाने का फैसला किया. फिर क्या था, जगदीश चंद ने घर में पड़े एक पुराने स्कूटर के इंजन और कुछ अन्य पुर्जों से खेतों में बुआई करने के लिए इंजन वाला हल तैयार कर दिया. उन्होंने यह साबित भी कर दिया है कि रचनात्मक सोच के आगे उम्र कोई मायने नहीं रखती है.