हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BILASPUR: पंजाब के मशहूर हास्य कलाकार परिवार समेत पहुंचे मां नैना देवी के दरबार - नैना देवी मंदिर बिलासपुर

पंजाब के मशहूर पंजाबी एक्टर (Famous Punjabi Actor)और हास्य कलाकार बीएन शर्मा (Comedian BN Sharma) ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ (Shaktipeeth in Himachal) श्री नैना देवी के दरबार में शीश (Shri Naina Devi Temple) नवाया. वह अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे थे. इस दौरान वहां पहुंचे श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने उनके साथ खूब सेल्फी खिंचवाई.

Punjabi actor BN Sharma reached the temple of Naina Devi
मशहूर पंजाबी एक्टर बीएन शर्मा पहुंचे मां नैना देवी के मंदिर

By

Published : Nov 20, 2021, 7:07 PM IST

बिलासपुर: पंजाब के मशहूर पंजाबी एक्टर (Punjabi Actor)और हास्य कलाकार बीएन शर्मा (BN Sharma) शनिवार को अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में (Shri Naina Devi Temple) मां के दर्शनों के लिए पहुंचे और (Shaktipeeth in Himachal Pradesh) मां का शुभ आशीर्वाद प्रप्त किया. इस दौरान वहां पहुंचे श्रद्धालु और पर्यटक भी उनके साथ खूब सेल्फी खिंचवाते नजर आए. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और तीनों बेटे भी माता के दर्शनों के लिए पहुंचे थे.

बीएन शर्मा (Punjabi Actor BN Sharma) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मां नैना देवी उनकी कुलदेवी है और जब भी उन्हें समय मिलता है, वह मां के दरबार में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि माता श्री नैना देवी (Mata Shri Naina Devi) के दरबार में जो भी सच्चे दिल से आता है, उसकी मां सभी मनोकामना पूर्ण करती है. उन्होंने श्रद्धालुओं (Pilgrims in Temple) से भी अपील की कि वह मां के दरबार में जब भी आए, तो सच्चे दिल से आए. माता उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि आज तक मां के दरबार से उन्होंने जो कुछ मांगा है, उन्हें माता ने झोली भर कर दिया है. इस मौके पर मंदिर न्यास की तरफ से मंदिर न्यास के अधीक्षक अश्विनी कुमार ने उन्हें माता की चुनरी, प्रसाद और फोटो भेंट करके मंदिर न्यास की तरफ से सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें :मंडी में अनट्रेस लोगों को ट्रेस करने के लिए दोबारा चलाया जाएगा विशेष अभियान: एसपी शालिनी अग्निहोत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details