बिलासपुर: पंजाब के मशहूर पंजाबी एक्टर (Punjabi Actor)और हास्य कलाकार बीएन शर्मा (BN Sharma) शनिवार को अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में (Shri Naina Devi Temple) मां के दर्शनों के लिए पहुंचे और (Shaktipeeth in Himachal Pradesh) मां का शुभ आशीर्वाद प्रप्त किया. इस दौरान वहां पहुंचे श्रद्धालु और पर्यटक भी उनके साथ खूब सेल्फी खिंचवाते नजर आए. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और तीनों बेटे भी माता के दर्शनों के लिए पहुंचे थे.
बीएन शर्मा (Punjabi Actor BN Sharma) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मां नैना देवी उनकी कुलदेवी है और जब भी उन्हें समय मिलता है, वह मां के दरबार में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि माता श्री नैना देवी (Mata Shri Naina Devi) के दरबार में जो भी सच्चे दिल से आता है, उसकी मां सभी मनोकामना पूर्ण करती है. उन्होंने श्रद्धालुओं (Pilgrims in Temple) से भी अपील की कि वह मां के दरबार में जब भी आए, तो सच्चे दिल से आए. माता उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी.