बिलासपुर:डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दड़ोला द्वारा वीरवार यानि आज राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया. इस उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जट्टा में 8वीं, 9वीं,10वीं, कक्षा के गरीब परिवार से सबंध रखने वाले विद्यार्थियों को नोटबुक व पेंसिल्स बांटी गई.
वहीं, डॉ. भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि देश में हर साल 11 नवंबर के दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) मनाया जाता है. मुनीश कुमार ने बताया कि मौलाना अबुल कलाम आजाद ने 15 अगस्त 1947 से 2 फरवरी 1958 तक देश के शिक्षा मंत्री के तौर पर सेवा दी थी. साल 2008 में इनके जन्म दिवस को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शिक्षा दिवस के रूप में मान्यता दी गई थी. वहीं, मुनीश कुमार ने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना भी की.