हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इस शक्तिपीठ में होता है बच्चों का मुंडन संस्कार, माता-पिता करते हैं बच्चों की लंबी उम्र की कामना - श्रद्धालु

श्री नैना देवी में भारी संख्या में श्रद्धालु हर रोज प्राचीन परंपराओं के मुताबिक अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करवाते हैं.

श्री नैना देवी में बच्चों का मुंडन संस्कार करवाते श्रद्धालु

By

Published : Apr 22, 2019, 2:19 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में भारी संख्या में श्रद्धालु हर रोज प्राचीन परंपराओं के मुताबिक अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करवाते हैं.

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली से भी भारी संख्या में श्रद्धालु अपने बच्चों का मुंडन करवाते है. मंदिर के प्रांगण में एक तरफ बाल काटने वालों के बैठने की व्यवस्था की गई है. यहां बच्चों का मुंडन संस्कार होता है.

श्री नैना देवी में मुंडन संस्कार करवाते श्रद्धालु

ये भी पढ़ें:प्रकृति की गोद में सुकून के पल बिताने हैं तो जरूर आएं बागा सराहना, जानिए क्या है यहां की खासियत

मंदिर में विधिवत रूप से बाल काटने के बाद मिठाई के साथ बच्चों के बाल काली माता के मंदिर में चढ़ाए जाते हैं. बच्चों की लंबी उम्र की कामाना के भी माता से की जाती है.
श्रद्धालुओं ने बताया कि पहले उनके दादा फिर उनके और फिर उनकी छोटी बच्ची का मुंडन संस्कार यहां पर हुआ है. जब भी घर में पैदा होने वाले नवजात का मुंडन संस्कार मां के दरबार में ही होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details