बिलासपुर:मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण(Deputy Commissioner Bilaspur inspected hospital) किया. इस अवसर पर उन्होंने पीडब्लयूडी सहित आईपीएच के अधिकारियों को साथ में लेकर सारे कार्याें का निरीक्षण कर उन्हें तय समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए. जिला अस्पताल बिलासपुर में दस करोड़ रुपए की लागत से बन रहा एमसीएच सेंटर को 30 जून तक पूरा करने को कहा गया. उन्होंने सेंटर में 1 जुलाई से गर्भवती महिलाओं को सुुविधाएं मिलना शुरू करने की बात जिम्मेदारों से कही.
उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था सहित पार्किंग की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया, जिसमें अस्पताल के शौचालयों की व्यवस्था सुधारने और पार्किंग को लेकर स्थान चिहिन्त किया गया है. अस्पताल के आपातकाल ओपीडी के साथ ही पार्किंग बनाने की प्लानिंग तैयार की जा रही है. बता दें कि अस्पताल में 10 करोड़ रुपए की लागत से एमसीएच सेंटर बन रहा, जिसमें एक छत के नीचे गर्भवती महिलाओं के प्रसव से लेकर सारी जांच की जाएगी.