बिलासपुर: जिला के नेशनल हाईवे 103 पर अपनी दी दुकान में व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान संजीव कुमार उम्र 45 वर्षीय निवासी घुमारवी के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजीव कुमार रात को अपनी दुकान बंद करके नीचे कमरे में सो गया था. वहीं, जब स्थानीय लोगों ने सुबह दुकान बंद दिखी तो इसकी सूचना घर वालों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो संजीव को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया.