हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC बिलासपुर ने किया श्री नैना देवी मंदिर का निरीक्षण, बोले: SOP जारी होने तक नहीं खुलेगा देवालय - कोरोना

डीसी राजेश्वर गोयल ने विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी का जायजा किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि मां नैना देवी का मंदिर श्रद्धालुओं के अभी नहीं खोला जाएगा, क्योंकि अभी भाषा व संस्कृति विभाग द्वारा एसओपी जारी नहीं हुई है.

Bilaspur
बिलासपुर

By

Published : Jul 12, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 10:14 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी का जिलाधीश राजेश्वर गोयल ने निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के कारण मार्च में मंदिर को बंद किया गया था, लेकिन अभी भी शक्ति पीठ श्रद्धालुओं के नहीं खोला जाएगा, जब तक भाषा व संस्कृति विभाग द्वारा एसओपी जारी नहीं होती है.

डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि मंदिर न्यास की तरफ से श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्तों का निर्माण किया गया है और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए गोल चक्कर भी बनाए गए हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से घोषित हुए लॉकडाउन में मंदिर ट्रस्ट ने इस समय का फायदा उठाया और जो विकास कार्य मंदिर न्यास द्वारा किए जा रहे थे, उनमें और तेजी लाई गई है. मंदिर न्यास द्वारा 82 कार्य शुरू किए गए थे. जिसमें से 65 कार्य चल रहे हैं और शेष 17 काम जल्द ही शुरू होंगे.

राजेश्वर गोयल ने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से इस तीर्थ स्थल पर एक ऑडियो विजुअल सिस्टम लगाया जा रहा है, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिकल बिंग को 1 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है.

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मंदिर के गैस सिलेंडर स्टोर को गुफा के पास खुली जगह में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही लाइट की तारों में सुधार किया जा रहा है. डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि मंदिर की धर्मशाला और यात्री निवास का मरम्मत कार्य किया गया है और पानी की पाइप लाइनों को सही ढंग से लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल का सुंदर्याकरण करने के लिए पौधारोपण भी किया जाएगा, जिसके लिए खाका तैयार किया गया है. निरीक्षण के दौरान दिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम मंदिर न्यास के सहायक अभियंता प्रेम शर्मा डीएसपी नैना देवी संजय शर्मा मंदिर न्यास अधीक्षक रामकृष्ण शर्मा मंदिर न्यास के कनिष्ठ अभियंता सुनील शर्मा लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ठाकुर भी मौजूद थे

ये भी पढ़ें:सलूणी के किसान बन रहे आत्मनिर्भर, खेतों में सब्जी लगाकर कमा रहे लाखों

Last Updated : Jul 12, 2020, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details