हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला: वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या - vice chairman of disaster management board randhir sharma

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है. दूसरी सांस्कृतिक संध्या वॉयस ऑफ पंजाब रह चुके गौरव कौंडल के नाम रही. स्कृतिक संध्या में आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा (vice chairman of disaster management board randhir sharma) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

cultural program organized in bilaspur
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला

By

Published : Mar 22, 2022, 10:48 AM IST

बिलासपुर: नलवाड़ी मेले (bilaspur state level nalwadi fair ) की दूसरी सांस्कृतिक संध्या (cultural program organized in bilaspur ) में कलाकारों ने खूब धमाल मचाया. शाम को शुरू हुई सांस्कृतिक संध्या में आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा (vice chairman of disaster management board randhir sharma) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे रणधीर शर्मा को उपयुक्त बिलासपुर पंकज राय द्वारा स्मृति चिन्ह व शॉल टोपी पहना कर सम्मानित किया गया.

दूसरी सांस्कृतिक संध्या (bilaspur state level nalwadi fair ) में वॉयस ऑफ पंजाब रह चुके गौरव कौंडल (voice of punjab gaurav kaundal) ने पंजाबी गानों के साथ खूब समा बांधा. इस अवसर पर उन्होंने पंजाबी-हिंदी गानों के साथ बिलासपुर शहर के लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया. वहीं दूसरी ओर इंडियन आइडल फेम गीता भारद्वाज ने भी अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने पिया बसंती सहित कई अन्य हिंदी व पहाड़ी गाने गाए.

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला

कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, उन्ना व किन्नौर के स्थानीय कलाकारों ने भी अपने कल्चर की बेहतरीन प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी. इस मौके पर उपायुक्त पंकज राय, एसपी एसआर राणा, एसडीएम सुभाष गौतम, एडीसी तोरूल रवीश, एसी टू डीसी योगराज धीमान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला: कुमार साहिल के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details