बिलासपुर:जोनल अस्पताल बिलासपुर में चार साल बाद शुरू हुई सीटी स्कैन मशीन की सुविधा एक बार फिर से ठप हो गई है. करोड़ों रुपये की लागत से स्थापित की गई मशीन एक दो माह के भीतर ही खराब हो गई. 10 फरवरी 2022 को सदर विधायक सुभाष ठाकुर द्वारा इसका बकायदा शुभारंभ किया गया था, लेकिन हैरान करने की बात है कि करोड़ों रुपये की मशीन दो माह के भीतर ही हांफ गई.
बता दें कि इससे पहले लगभग चार सालों से जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं थी. ऐसे में अगर लोगों को सीटी करवाने के लिए निजी अस्पतालों या फिर जिले से बाहर स्थित अस्पतालों में जाकर यह टेस्ट करवाने पड़ते थे, लेकिन दो माह पहले यह सुविधा यहां पर शुरू की गई, लेकिन अब फिर से यह सुविधा बंद होने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बिलासपुर जिले के विभिन्न स्थानों से अस्पताल में पहुंचे मरीजों का कहना है कि यहां से यह सुविधा न मिलने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा न मिलना एक राजनीति रूप भी धारण कर चुका था. इस मशीन को शुरू करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस सहित जिले की कई विभिन्न संस्थाओं ने प्रदर्शन भी किया.