बिलासपुरः कोरोना से संदिग्ध एक व्यक्ति को गुरुवार को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया है. यह मरीज 14 दिन पहले लंदन से वापस अपने घर आया हुआ था. जिसके चलते व्यक्ति को होम आइसोलेशन पर रखा गया था.
वीरवार को व्यक्ति की हालात थोड़ी गंभीर हो गई. जिसके चलते उक्त शख्स के घर वालों ने तुंरत इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी. जिला अस्पताल से 108 एंबुलेंस के माध्यम से व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया. यहां पर व्यक्ति को भर्ती कर लिया है. साथ ही व्यक्ति की जांच की जा रही है.
वहीं, अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि व्यक्ति के टेस्ट किए जा रहे है. आगामी रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि के बारे कहा जा सकता है. वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति विदेश से आया हुआ है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस या फिर जिला प्रशासन को दें. इस दौरान अगर कोई व्यक्ति इसकी जानकारी नहीं देता है तो उक्त परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-COVID-19: हिमाचल के प्रवेशद्वार पर पहुंची हरियाणा नंबर की टूरिस्ट बस