बिलासपुर:हिमाचल सरकार ने हाल ही में नई खेल नीति को मंजूरी दी है. एक ओर जहां बीजेपी विधायक सरकार के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस विधायक इस पर सवाल उठा रहे हैं. नैना देवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने इस मुद्दे पर प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है.
पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान में नैना देवी विधायक रामलाल ठाकुर ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि (ramlal thakur attacks on jairam government) हिमाचल सरकार खेल नीति को बनाने में नाकाम (himachal congress on sports policy) रही है. प्रदेश में भाजपा की सरकार को 4 वर्ष हो गए हैं और पहले वर्ष से ही भाजपा सरकार खेल नीति की बात कर खिलाड़ियों को भ्रमित करती आ रही है. तंज कसते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि अब फिर से सुनने में आया है कि हिमाचल सरकार नई खेल नीति लाने जा रही है.
कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव नजदीक देख सरकार जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. रामलाल ठाकुर ने कहा की कांग्रेस सरकार ने भी खेल नीति बनाई थी, जिसकी सराहना केंद्र सरकार ने भी की थी. बाद में बीजेपी सरकार को ये सही नहीं लगी. अब राज्य सरकार नई खेल नीति ला रही है, जिसमें ओलंपिक व अन्य मेडल विजेता खिलाड़ियों को पैसे देने की बात कही जा रही है. भाजपा सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है और खिलाड़ियों को धोखे में रख रही है.