हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नुक्कड़ सभाएं करके दिल्ली लौट गए जेपी नड्डा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिलासपुर दौरा फ्लॉप: बंबर ठाकुर - बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिलासपुर दौरा

जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे के साथ ही बीजेपी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने नड्डा के दौरे को लेकर कई सवाल खड़े (bumber thakur on jp nadda) किए हैं. सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिलासपुर दौरे को पूरी तरह से फ्लॉप बताया है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा को यह बताना चाहिए कि डबल इंजन की सरकार ने बिलासपुर के लिए क्या किया है.

bumber thakur on jp nadda
जेपी नड्डा पर बंबर ठाकुर का आरोप.

By

Published : Apr 13, 2022, 6:53 PM IST

बिलासपुर: सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिलासपुर दौरा पूरी तरह से फ्लॉप (BJP national president JP nadda himachal tour) रहा. जेपी नड्डा 2 दिन के भीतर जिला में नुक्कड़ सभाए कर गए, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की गरिमा को देखते हुए लगभग हजारों की तादाद में लोग मौजूद होने चाहिए थे, लेकिन 2 दिवसीय दौरे में 50 प्रतिशत अधिकारी व 50 प्रतिशत बीजेपी कार्यकर्ताओं के लोग मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि 50 लोगों की नुक्कड़ सभाएं करके जेपी नड्डा दिल्ली रवाना (jp nadda himachal tour) हो गए.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान तथा पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से सवाल (umber made serious allegation on jp nadda) किया है कि बिलासपुर को डबल इंजन सरकार की क्या देन है. उन्होंने कहा कि इन साढ़े चार सालों में एक भी ऐसा प्रोजेक्ट बिलासपुर को नहीं मिला है जिससे कि युवाओं को रोजगार मिल सके या आम लोगों की रोजी रोटी का प्रबंध हो सके.

जेपी नड्डा पर बंबर ठाकुर का आरोप.

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज (Hydro Engineering College In Bilaspur) को बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं, लेकिन यह दोनों संस्थान वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री रहते मंजूर हुए थे और 26 दिसंबर 2014 को लिए गए कैबिनेट फैसले के दौरान वीरभद्र सिंह ने ही एम्स को बिलासपुर में खोलने का निर्णय दिया था. बंबर ठाकुर ने कहा कि सोलन जिले में जब 9 विश्वविद्यालय खुल सकते हैं और बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में हजारों कारखाने खुल सकते हैं तो बिलासपुर में क्यों कुछ नहीं हो सकता.

बंबर ठाकुर ने कहा कि वास्तव में इस सरकार की बिलासपुर को कुछ देने की मंशा ही नहीं है और यही कारण है कि बिलासपुर हमेशा उपेक्षित रहा है. उन्होंने कहा कि फोरलेन, एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में किसी भी बिलासपुर वासी को रोजगार नहीं मिला है. इसके अलावा कृत्रिम झील का सपना सपना ही रह गया है. उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा बीजेपी में इस समय शीर्ष नेतृत्व पर हैं और बिलासपुर से उनका संबंध है. इसलिए उन्हें यह बताना चाहिए कि डबल इंजन की सरकार ने बिलासपुर के लिए क्या किया है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर को डबल इंजन सरकार की क्या देन है, जेपी नड्डा करें खुलासा: बंबर ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details