घुमारवीं: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेविधानसभा क्षेत्र में करीब 117 करोड़ रुपए लागत की 21 विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण (CM Jairam visited Ghumarwin) किया. वहीं, भराड़ी उप तहसील को तहसील में स्तरोन्नत करने और भगेड़ में लोक निर्माण विभाग का अनुभाग खोलने की घोषणा की. इसके अलावा जयराम ठाकुर ने कपाहड़ा एवं भगेड़ में जल शक्ति विभाग के नए अनुभाग खोलने की भी घोषणा की.
हमेशा लोगों का कल्याण किया:घडालवी में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का कार्यकाल अब अंतिम समय में है. सरकार ने पूरा समय अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के उत्थान और जरूरतमंदों के कल्याण को लेकर काम किया है. उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद सरकार ने विकास की गति को बनाए रखा.
10 हजार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत मिली:जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के लिए केंंद्र से 10 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत करवाने में सफल रही है. इसके अतिरिक्त राज्य के लिए एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), चार मेडिकल कॉलेज और एक मेडिकल डिवाइस पार्क केन्द्र द्वारा प्रदान किया गया.
विपक्षी नेता कर रहे अभ्रद भाषा का उपयोग: जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता राज्य को केन्द्र सरकार द्वारा कुछ भी न देने के आधारहीन आरोप लगा रहे. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा जिस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, वह उनकी बौखलाहट को दर्शाता है. इस मौके पर झंडुता विधायक जे.आर. कटवाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, बिलासपुर जिला भाजपा के सह-प्रभारी डॉ. सीमा ठाकुर, स्वामी राजिन्द्र गिरी सहित अन्य गाणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :मुकेश अग्निहोत्री को CM Jairam Thakur की चेतावनी, अगली बार गलत कहा तो होगी कार्रवाई