हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लैंडस्लाइड से चंडीगढ़-मनाली NH पर यात्री परेशान, संतोषी माता मंदिर के सेवादार कर रहे लोगों की मदद - landslide in bilaspur

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर हुई लैंडस्लाइड के कारण यातायात के लिए बंद हो गया है. हाईवे बंद होने से स्थानीय लोग व पर्यटक को परेशानी हो रही है.

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205

By

Published : Aug 19, 2019, 2:04 PM IST

बिलासपुर: भारी बारिश के कारण जगह-जगह हुई लैंडस्लाइड की वजह से चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 बंद किया गया है. हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लम्बी कतारे लगी हुई हैं.

बता दें कि संतोषी माता मंदिर कमेटी स्वारघाट ने रविवार सुबह से ही पर्यटकों, यात्रियों व वाहन चालकों के लिए खाने-पीने व रहने की पूरी व्यवस्था की है. वहीं, मंदिर कमेटी ने वाहन चालकों और यात्रियों तक भोजन पहुंचाने के लिए तीन वाहन लगाए हैं जो हाईवे पर घूम-घूमकर यात्रियों व वाहन चालकों को खाना और पानी पहुंचा रहे हैं.

वीडियो

बिजली-पानी की आपूर्ति ठप्प होने के कारण कमेटी द्वारा टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है. संतोषी माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजपाल ठाकुर ने बताया कि जब तक हाईवे बहाल नहीं हो जाता तब तक मंदिर में 24 घण्टे लोगों के लिए खाने पीने व रहने की व्यवस्था रहेगी. स्थानीय लोगों की सहायता से एनएच के दोनों ओर गाड़ियों के माध्यम से भोजन व पानी भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details