बिलासपुर: बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला में चार में से तीन निकाय में भाजपा और एक में कांग्रेस का परचम लहराया है. बिलासपुर में विधायक सुभाष ठाकुर, नयना देवी में बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व पूर्व विधायक रणधीर शर्मा और शाहतलाई में विधायक जेआर कटवाल पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित बनाने में कामयाब हुए, जबकि घुमारवीं में विधायक व सरकार में मंत्री राजेंद्र गर्ग की तमाम सारी कोशिशें धराशाही हो गईं. यहां पार्टी समर्थित दो ही प्रत्याशी जीत दर्ज कर पाए.
बिलासपुर में 7 सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत
नगर निकाय चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों पदों पर ताजपोशी को लेकर भी लॉबिंग शुरू हो गई है. 11 वार्डों में विभाजित बिलासपुर नगर परिषद की बात करें, तो यहां सात सीटों पर भाजपा व चार पर कांग्रेस समर्थित पार्षद विजयी हुए हैं. इस लिहाज से यहां पूर्ण बहुमत के साथ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का ताज भाजपा के सिर सजना तय है. विधायक सुभाष ठाकुर और पार्टी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान सहित अन्य नेताओं की मेहनत रंग लाई है.
कांग्रेस के कब्जे वाली बिलासपुर नगर परिषद में सेंध
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष रहे कमलेंद्र कश्यप को साथ मिलाकर भाजपा दशकों से कांग्रेस के कब्जे वाली बिलासपुर नगर परिषद में सेंध लगाने में कामयाब हुई है. नगर परिषद नयना देवी में बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा लाज बचाने में सफल रहे. यहां चार पर बीजेपी व तीन सीटों पर कांग्रेस समर्थित पार्षद विजयी हुए हैं. समर्थन पूरा होने की वजह से यहां पर भाजपा की सरदारी निश्चित है. इसके साथ ही बाबा बालकनाथ की तपोस्थली शाहतलाई नगर पंचायत में भी भाजपा समर्थित चार पार्षद जीत दर्ज करने में सफल हुए और एक निर्दलीय, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस समर्थित पार्षद विजयी हुए हैं.
निर्दलीय पार्षद भी बीजेपी की विचारधारा के ही बताए जा रहे हैं. इस लिहाज से भाजपा के पास पूर्ण बहुमत होने के चलते यहां भी बीजेपी समर्थित पार्षद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर काबिज होंगे. बता दें कि विजयपुर के झंडूता में शामिल होने के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हलका झंडूता बन गया है. ऐसे में नड्डा के गृह हलके की नगर पंचायत में विधायक जेआर कटवाल ने अपना जलबा दिखाया.