बिलासपुर:आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में (Aam Aadmi Party Himachal Pradesh) कोई वजूद नहीं है. पंजाब में कांग्रेस पार्टी और अकाली दल के प्रति नेगेटिव वोटिंग का फायदा आम आदमी पार्टी (Sanjay Tandon targets Aam Aadmi Party) को मिला है. जिस कारण पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, लेकिन हिमाचल और उत्तराखंड की तर्ज पर भाजपा मिशन रिपीट करेगी. यह दावा श्री नैना देवी में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय आईटी एवं सोशल मीडिया प्रशिक्षण वर्ग की समाप्ति के दौरान भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कही.
संजय टंडन ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते (Sanjay Tandon targets Congress) हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने एक अध्यक्ष और 5 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. लोग यह जानना चाहते हैं कि असली अध्यक्ष कौन है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है जिसमें वह कभी भी सफल नहीं हो पाएगी. कांग्रेस में नेतृत्व की कमी है जो कि कांग्रेस की हार का कारण बनेगी.