हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वरोजगार खोलने के लिए उद्योग केंद्र कर रहा सहयोग, ऐसे आवेदन कर उठाएं योजना का लाभ - Swavalamban Yojana bilaspur news

जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक ने बताया कि हिमाचल के इच्छुक उद्यमी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लाभ के लिए उद्योग विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों से वापस आए है हिमाचलवासी अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो वे इस योजना का लाभ उठा कर अपना उद्योग व व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

Mukhaymantri Swavalamban Yojana
Mukhaymantri Swavalamban Yojana

By

Published : Aug 21, 2020, 9:40 PM IST

बिलासपुरः मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र बिलासपुर में साल 2020-21 की दूसरी जिला स्तरीय बैठक 27 अगस्त को होगी. यह जानकारी देते हुए जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक प्रोमिला शर्मा ने बताया कि इसके लिए अब तक ऑनलाइन 25 आवेदन मिले हैं. उन्होंने कहा कि इच्छुक उद्यमी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लाभ के लिए उद्योग विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

बिलासपुर उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक ने बताया कि जिला में अभी तक इस योजना के तहत 24,72,680 लाख रुपये के 132 लोन प्रकरण विभिन्न बैंक शाखाओं की ओर से स्वीकृत हो चुके हैं. इनकी अनुदान राशि 557,076 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि जिनमें से अब तक 77 इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं और उन्हे 2.89 करोड़ रुपये की अनुदान राशि वितरित की जा चुकी हैं.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत औधोगिक गतिविधियां और व्यापार से संबंधित अपना रोजगार चलाने के इच्छुक हिमाचली युवाओं को संबंधित बैंको से 60 लाख रूपये तक का लोन और वितीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.

इसमें 40 लाख रुपये तक की प्लांट व मशीनरी पर किए गए निवेश पर विधवाओं को 35 प्रतिशत, महिलाओं को 30 प्रतिशत व अन्य को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त तीन वर्षो के लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश की तरफ से प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों से वापस आए है हिमाचलवासी अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो वे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठा कर अपना उद्योग व व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

प्रोमिला शर्मा ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, बिलासपुर 89880-67787, प्रसार अधिकारी उद्योग झंडूता, सदर 70188-80421, प्रसार अधिकारी उद्योग घुमारवी, नैना देवी 98176-90041 पर संपर्क कर सकते है.

ये भी पढ़ें-महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, आपूर्ति बहाल करने का दिया अल्टीमेटम

ये भी पढ़ें-मारपीट मामले में कार्रवाई न करने पर SP हमीरपुर से शिकायत, जांच अधिकारी बदलने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details