बिलासपुर: भाजपा का महंगाई व बेरोजगारी के साथ चोली दामन का साथ है. यह गरीबों की नहीं बल्कि सरमाएदारों की सरकार है. यह आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक रामलाल ठाकुर ने बुधवार को परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में लगाया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है और मुख्यमंत्री सहित अन्य भाजपा नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस के राज में प्याज 160 रुपए प्रति किलोग्राम बिका है.
उन्होंने मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि प्याज के कारण ही भाजपा को दिल्ली व राजस्थान के विस चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा था. उपचुनावों में मिलने वाली संभावित हार के कारण मुख्यमंत्री व भाजपा नेता तथ्यों को तरोड़ मरोड़ रहे हैं. यह उपचुनाव मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. चुनावों को जीतने के लिए भाजपा हर हथकंडा अपना रही है. चुनावों को प्रभावित करने के लिए संबंधित स्थानों पर जल जीवन मिशन की पाइपें बांटी जा रही हैं.
मनमोहन सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम 71.6 रुपए थे और उस समय डीजल के दाम 42.76 रुपए थे, जबकि मौजूदा समय अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद डीजल 93.97 रुपए प्रति लीटर है. रामलाल ठाकुर ने रसोई गैस का सिलेंडर 1033 रुपए में बिक रहा है और ऊपर से सरकार ने सब्सिडी भी बंद कर दी है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. खाद की बोरी का वजन 50 किलोग्राम से कम करके 45 किलोग्राम कर दिया है और ऊपर से इसके दाम भी बढ़ा दिए हैं, जबकि सब्सिडी भी बंद कर दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एग्रीकल्चर सेक्टर को इनकम टैक्स के दायरे में लाने का प्रयास कर रही है.