हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

5 महीनों में बिलासपुर में कटे 26699 चालान, पुलिस ने वसूला 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

बिलासपुर पुलिस यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने के 1364 मामले दर्ज किए गए हैं और तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले करीब 1089 चालकों के खिलाफ चालान दर्ज किये गए है.

चेकिंग करती पुलिस.

By

Published : May 30, 2019, 7:55 AM IST

Updated : May 30, 2019, 8:00 AM IST

बिलासपुर:प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस सक्रिय हो गई है. साथ ही पुलिस यातायात नियमों को तोड़ने के वालों के खिलाफ अभियान चला रही है बिलासपुर जिला में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस ने कसा शिकंजा शुरू कर दिया है.

यातायात नियमों को अवहेलना करने पर पुलिस ने पांच महीनों में 26,699 चालान काटते हुए करीब एक करोड़ 33 हजार 650 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये हैं. पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर 1 हजार 364 मामले दर्ज किए हैं. तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर भी पुलिस ने करीब 1 हजार 89 चालकों के चालान काटे हैं. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 431 वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द करने के लिए भेजे हैं.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में 19 किलो 350 ग्राम चरस बरामद, महिला सरगना के साथ 2 युवक गिरफ्तार

इस संबंध में डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. बिलासपुर जिला में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चालान काटे हैं और जुर्माने के रूप में बड़ी राशि वसूल की गई है. पुलिस ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह नाके लगा रही है.

वीडियो.
Last Updated : May 30, 2019, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details