बिलासपुर:जिला बिलासपुर पुलिस ने बिना मास्क लगाए बाजार में घूमने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए एक सप्ताह के भीतर जिलाभर से 27 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला है. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशानुसार क्षेत्र में मास्क लगाना आवश्यक है, लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, जिसके तहत लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके एक सप्ताह के अंदर जिलाभर से 27 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को भी नहीं छोड़ा गया है. जिसके चलते अभी तक जिला में 252 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए दिन-रात कार्य कर रही है, जिससे जनता को भी पुलिस और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करना चाहिए.
बता दें कि कोविड-19 के चलते सरकार और प्रशासन ने लोगों को मुंह पर मास्क और अन्य लोगों से दो गज दूरी बनाने की अपील की है, ताकि कोरोना जैसी महामारी को फैलने से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें:सराज कांग्रेस में भी गुटबाजी शुरू, पूर्व अध्यक्ष ने दिया पद से त्यागपत्र