हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ताली और थाली की ध्वनियों से गूंजा बिलासपुर, लोगों ने जताया आभार - कोरोना वायरस

विश्वभर में फैली महामारी कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के ऐलान किया था जिसका व्यापक असर बिलासपुर में देखने को मिला.

Bilaspur people expressed applause by clapping for Janata curfew
जनता कर्फ्यू का तालियां बजाकार किया अभार व्यक्त

By

Published : Mar 22, 2020, 7:54 PM IST

बिलासपुरः विश्वभर में फैली महामारी कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था जिसका व्यापक असर बिलासपुर में देखने को मिला. जिला में सुबह से शाम तक अधिकांश लोग अपने घरों में ही रहे.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, ठीक शाम पांच बजे लोगों ने पीएम मोदी की अपील का पालन करते हुए अपने घरों की छत्त व बालकनी में और अन्य सभी संभावित स्थानों पर ताली, थाली, शंख और घंटियों की ध्वनि कर देश के उन तमाम सिपाहियों का आभार व्यक्त किया जो इन कठिन परिस्थितियों में अपनी परवाह किए बिना काम में जुटे रहे. लोगों ने डॉक्टर्स, पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य एनजीओ संगठनों का आभार व्यक्त किया.

गौरतलब है कि देश व विदेश में महामारी का रूप धारण करने वाली कोरोना वायरस को लेकर हर देश अपनी सुरक्षा के लिए नए-नए तरीके अपना रहा है. ताकि इस वायरस से बचा जा सके. वहीं, भारत सरकार के इस फैसले का विपक्ष ने स्वागत किया है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना से निपटने के लिए CM जयराम ने बुलाई कैबिनेट बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details