बिलासपुरः विश्वभर में फैली महामारी कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था जिसका व्यापक असर बिलासपुर में देखने को मिला. जिला में सुबह से शाम तक अधिकांश लोग अपने घरों में ही रहे.
वहीं, ठीक शाम पांच बजे लोगों ने पीएम मोदी की अपील का पालन करते हुए अपने घरों की छत्त व बालकनी में और अन्य सभी संभावित स्थानों पर ताली, थाली, शंख और घंटियों की ध्वनि कर देश के उन तमाम सिपाहियों का आभार व्यक्त किया जो इन कठिन परिस्थितियों में अपनी परवाह किए बिना काम में जुटे रहे. लोगों ने डॉक्टर्स, पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य एनजीओ संगठनों का आभार व्यक्त किया.