बिलासपुर: जिला बिलासपुर के उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने ईटीवी भारत की तारीफ की है. डीसी राजेश्वर गोयल ने देश और प्रदेश की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए ईटीवी भारत एप को डाउनलोड भी किया और लोगों से भी इसे डाउनलोड़ करने को कहा. डीसी ने ईटीवी भारत हिमाचल प्रदेश के खास प्रोग्राम 'खबरां पहाड़ां री' की तारीफ भी की है.
बिलासपुर DC ने डाउनलोड किया ETV भारत एप, खास प्रोग्राम 'खबरां पहाड़ां री' की भी की तारीफ - 'खबरां पहाड़ां री' की तारीफ
बिलासपुर डीसी राजेश्वर गोयल ने ईटीवी भारत के खास प्रोग्राम 'खबरां पहाड़ां री' की तारीफ की है. उपायुक्त ने लोगों से पहाड़ी बोली में खबरें सुनने और देश-दुनिया खबरों से अपडेट रहने के लिए ईटीवी भारत न्यूज एप को डाउनलोड करने की भी अपील की है.
राजेश्वर गोयल, उपायुक्त
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि ईटीवी भारत एक मात्र ऐसा न्यूज एप है जो हिमाचल की परंपरा को ताजा रखने के लिए पहाड़ी बोली में भी खबरें उपलब्ध करवाता है.
उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पल-पल की खबरों से जुड़े रहने के लिए ईटीवी भारत एप को डाउनलोड करें और देश भर की खबरों की जानकारी घर बैठे एक क्लिक पर प्राप्त करें.
Last Updated : Oct 30, 2019, 1:30 PM IST