हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही! झंडूता से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पहुंच गया रूड़की - डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल

जिला बिलासपुर के झंडूता का कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हरिद्वार के रूड़की क्षेत्र में पहुंच गया हैं. इसमें जिला प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है. व्यक्ति को जिला प्रशासन की ओर से न ही होम क्वारंटाइन किया गया था और ना ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया.

bilaspur corona positive
bilaspur corona positive

By

Published : Jun 19, 2020, 10:48 PM IST

बिलासपुरःजिला बिलासपुर में शुक्रवर को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक व्यक्ति घुमारवीं क्षेत्र का है और दूसरा झंडूता विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है. हैरान करने की बात यह सामने आई है कि झंडूता विस क्षेत्र का कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हरिद्वार जिला के रूड़की क्षेत्र में पहुंच गया है.

इसके चलते स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर के अब हाथ-पांव फूल गए हैं. बताया जा रहा है कि बीते दो दिन पहले लिए गए सैंपल के बाद व्यक्ति सीधे अपने निजी कार्य से रूड़की चला गया. इस मामले में जिला प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली है.

व्यक्ति को जिला प्रशासन की ओर से ना ही होम क्वारंटाइन किया गया और ना ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया. हालांकि व्यक्ति दिल्ली से पिछले महीने ही अपने घर झंडूता आया था, लेकिन एक महीने बाद व्यक्ति में हल्के लक्षण दिखाई देने पर संदिग्धता के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल की फलू ओपीडी में इसका सैंपल लिया. शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है.

खबर की पुष्टि करते हुए बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दडोच ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति रूकड़ी में है. सुबह 6 बजे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त व्यक्ति के घर और साथ लगते एरिया में जाकर कॉन्टेक्ट में आए व्यक्तियों के सैंपल लेगी.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग को शक है कि संक्रमित व्यक्ति ने अपनी टैवल हिस्ट्री भी छिपाई हुई है. खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग रूकड़ी को फोन के माध्यम से जानकारी दे रहा था. वहीं, घुमारवीं क्षेत्र का 29 वर्षीय एक युवक 16 जून को अपने पिता के साथ दिल्ली से बिलासपुर आया था.

दोनों को घुमारवीं के एक होटल में इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था. दो दिन पहले युवक को गले में दर्द व बुखार की शिकायत पर उसे घुमारवीं अस्पताल में आइसोलेट किया गया था. उसके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे. शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

वहीं, डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए झंडूता क्षेत्र के व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. उसके आधार पर कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित करने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा में कोरोना वायरस के 8 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, डीसी कांगड़ा ने मामले की पुष्टि

ये भी पढ़ें-सिराज में तीसरी बार भाजयुमो अध्यक्ष बने देवेंद्र राणा, पार्टी के लिए कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details