हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही जयराम सरकार : बाबा हरदीप सिंह - himachal hindi latest news

इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि, सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग के 816 कर्मचारियों के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है. जो सरासर गलत है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने इन कर्मचारियों के हित में कोई फैंसला नहीं लिया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा.

Baba Hardeep Singh
बाबा हरदीप सिंह

By

Published : Sep 26, 2021, 4:53 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह की अगुवाई में कर्मचारियों के हितों को लेकर प्रदेश स्तर की बैठक आयोजित हुई. बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि जल शक्ति विभाग के 816 पीड़ित कर्मचारियों के हकों के लिए इंटक ने आवाज बुलंद कर दी है.

बाबा हरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि, सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग के 816 कर्मचारियों के साथ भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है. सरकार की ओर से अभी हाल ही में 82 जेई को टर्मिनेशन लैटर थमाए हैं जोकि न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह कर्मचारियों को निकालना कर्मचारियों के साथ भेदभाव को दर्शाता है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, वर्तमान सरकार टर्मिनेशन की सरकार बनकर रह गई है.

विडियो.

उन्होंने सरकार को चेताया है कि यदि जल्द ही इन कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए तो पीड़ित कर्मचारियों के साथ मिलकर इंटक द्वारा सरकार के खिलाफ पालमपुर से शिमला तक पैदल यात्रा शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें :प्रदेश की 103622 लड़कियों के लिए वरदान साबित हुई 'बेटी है अनमोल योजना'

ABOUT THE AUTHOR

...view details